नई दिल्ली, जनवरी 28 -- कोरोना महामारी के दौरान सरकारी स्कूलों में भर्ती बढ़ने का जो रुझान देखा गया था, वह अब उलट गया है। देश में शिक्षा को लेकर सालाना स्थिति पर आई ASER 2024 रिपोर्ट के अनुसार, 6-14 वर्ष के बच्चों का सरकारी स्कूलों में नामांकन 2018 के स्तर पर लगभग वापस आ गया है। यह रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई, जिसमें यह भी बताया गया कि प्राइमरी स्तर पर बच्चों की पढ़ाई के स्तर में सुधार हुआ है और कुछ मामलों में यह पिछले स्तरों से भी बेहतर है। रिपोर्ट के मुताबिक, महामारी के दौरान सरकारी स्कूलों में नामांकन 2018 के 65.6% से बढ़कर 2022 में 72.9% हो गया था। लेकिन अब यह संख्या घटकर 66.8% पर आ गई है। निजी स्कूलों में नामांकन, जो 2006 में 18.7% था, 2014 में बढ़कर 30.8% हो गया था और अब इसमें लगातार वृद्धि देखी जा रही है। यह बदलाव ग्रामीण भारत में...