प्रयागराज, अगस्त 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट पर रोज नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे थे। कभी विमानों का शतक तो कभी चार्टर प्लेन ने एक ही दिन में अर्धशतक लगाया। अब विमानों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। प्रयागराज एयरपोर्ट के इतिहास में यह पहला मौका है जब जुलाई 2025 में पूरे महीने में सिर्फ 291 विमानों का आवागमन हुआ। यह कोरोना काल के बाद अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। महाकुम्भ के बाद कई उड़ानें बंद हो चुकी हैं। हाल ही में अकासा एयर ने मुंबई के लिए अपनी दूसरी उड़ान भी स्थगित कर दी। अकासा का एक विमान मुम्बई के लिए रोज था जिसे अब सिर्फ हफ्ते में तीन दिन कर दिया गया। जून 2020 के बाद यह पहला अवसर है जब मासिक उड़ानों का आंकड़ा 300 से नीचे पहुंचा। एयरपोर्ट की ओर से जारी आकड़े के मुताबिक जनवरी 2019 से संचा...