कुशीनगर, मई 6 -- कुशीनगर। कोरोना काल के बाद से देशी शीतल पेय पदार्थों की डिमांड जिले में बढी है। लोग देशी पेय पदार्थों को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। बाजार में मांग बढने के कारण शहर से लेकर गांव के चौराहों के अलावा सड़क के किनारे सत्तू, बेल, नींबू पानी आदि के ठेला देखने को मिल रहे हैं। अप्रैल महीने के प्रथम सप्ताह में तापमान चरम पर पहुंचा था। बीच में बारिश होने से थोड़ी राहत रही, लेकिन मई माह में तापमान बढने के कारण पेय पदार्थों की डिमांड बढ गई है। दोपहर में सूर्य की तपिश बढने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार व कस्बों में शीतल पेय की बिक्री बढ गई है। बिहार के टॉनिक के नाम से मशहूर सत्तू को लोग ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। सड़क के किनारे दुकान लगाने वाले सुनील मद्धेशिया, राजेश, मुकेश व शिकंजी बेचने वाले गुलाब, रमेश,...