नई दिल्ली। एएनआई, जून 2 -- देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने आज केंद्र सरकार से इस पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। इस रिपोर्ट में कोविड-19 महामारी से लड़ाई के लिए सैंपल कलेक्शन पॉलिसी, कलेक्शन सेंटर और सैंपलों के ट्रांसपोर्टेशन का ब्यौरा देने का निर्देश दिया गया है। कोर्ट ने इस बात पर जोर दिया गया है कि "अगली कोविड-19 महामारी अभी खत्म होने से बहुत दूर है।" हाईकोर्ट ने 30 मई, 2023 को हुई बैठक के बाद उठाए गए कदमों पर स्पष्टता की कमी पर चिंता जताते हुए मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) को अंतिम रूप देने और इन्हें तत्काल लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया। कोर्ट ने कोविड-19 मामलों के कम्युनिटी स्प्रेड की रिपोर्टों पर ध्यान दिया, जिससे इसकी रोकथाम के लिए तुरंत और निर्णायक उपायों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। यह भी पढ़ें- ...