लोहरदगा, मई 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। कोरोना के नए वेरिएंट से लड़ने के लिए लोहरदगा जिले का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। इसको लेकर सदर अस्पताल में जहां 10 बेड तैयार किए गए हैं। वहीं जिले के चारों सीएचसी में छह-छह बेड की व्यवस्था की गई है। सिविल सर्जन डा एसएन चौधरी का कहना है कि कोरोना के नए वेरिएंट से लड़ने के लिए जिले का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। सदर अस्पताल में मरीजों के आइसोलेशन के लिए 10 बेड का वार्ड तैयार हैं। वहीं जिले के सभी चार सीएचसी में छहछह बेड तैयार किये गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में विषम परिस्थिति से निपटने की पूरी तैयारी है। जिले में समुचित मात्रा में आक्सीजन सिलेंडर और दवाओं का स्टॉक मौजूद है। उनका कहना है कि विभाग के गाइडलाइन के अनुसार हमें मरीजों को उनके घरों में ही आइसोलेट करने का निर्देश प्राप्त...