बलिया, जून 13 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। देश के कई हिस्सों में कोविड-19 के रोगियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। महानिदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) ने इस सम्बंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखकर जरूरी निर्देश दिए हैं। सर्विलांस गतिविधियों को मजबूत करने के लिए एहतियाती कदम उठाने को भी कहा है। महानिदेशक ने कहा है कि राज्य बजट का प्रयोग करते हुए कोविड-19 की जांच के लिए जरूरी एंटीजन, आरटीपीसीआर किट तथा वैक्सीन ट्रांसपोर्ट मीडिया (वीटीएम) की खरीद स्थानीय स्तर पर कर लें। ताकि कोविड-19 की संभावना वाले इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) तथा सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन (सरी) रोगियों की जांच जिलों में की जा सके। ऐसे मामलों की संख्या की लगातार निगरानी भी आवश्यक है। महानिदेशक ने कहा है कि ऐसे...