पलामू, मई 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। कोरोना के नए वैरियंट से सुरक्षा के लिए पलामू जिला स्वास्थ्य विभाग तैयार हो गया है। मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित दोनों अनुमंडलीय अस्पताल, सीएचसी, और पीएचसी में तैयारी शुरू कर दी गई है। एमआरएमसीएच में 20 बेड का वार्ड तैयार करवाया जा रहा है। अन्य अस्पतालों में मरीजों के नियमित आने वाली संख्या के अनुरूप बेड तैयार किया रहा है जो पूर्ण रूप से कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए सुरक्षित रहेगा। हालांकि इन अस्पतालों में पाइप लाइन से बेडों पर ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था नहीं है। एमआरएमसीएच सहित अन्य अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ति सहित अन्य कारणों से ऑक्सीजन का उत्पादन भी लंबे समयों से बंद है। गाहे-बगाहे कर्मचारियों के साथ मॉक ड्रिल किया जाता है। चैनपुर सीएचसी प्रभारी डॉ च...