रांची, मई 26 -- खलारी, संवाददाता। कोरोना के नए वैरिएंट की आशंका से देशभर में एक बार फिर सतर्कता बढ़ाई जा रही है, लेकिन झारखंड राज्य की राजधानी रांची से सटे खलारी कोयलांचल क्षेत्र में इससे निपटने को लेकर कोई भी ठोस तैयारी नहीं की गई है। खलारी प्रखंड के सरकारी अस्पतालों की हालत इतनी खराब है कि सामान्य इलाज तक की समुचित व्यवस्था नहीं है, तो कोरोना जैसे संक्रामक बीमारी से लड़ने की बात ही बेमानी लगती है। खलारी प्रखंड के किसी भी सरकारी अस्पताल में कोरोना से संबंधित दवाओं का स्टॉक नहीं है। अगर अचानक कोई पॉजिटिव मरीज अस्पताल पहुंचता है, तो डॉक्टरों के पास उसका इलाज करने के लिए न तो दवा होगी, न ऑक्सीजन और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था। इससे यह स्पष्ट है कि प्रशासन द्वारा अब तक कोरोना के संभावित खतरे से निपटने के लिए कोई प्रभावी योजना नहीं बनाई गई है।...