साहिबगंज, मई 28 -- साहिबगंज। झारखंड में कोरोना के नए वैरिएंट का एक केस मिलने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग रेस है। इसे लेकर विभाग के निर्देश पर मंगलवार को सदर अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉ. मुकेश कुमार ने कोरोना से निपटने की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने वेयर हाउस स्थित बने कोरोना वार्ड का जायजा लेते हुए इसे 10 बेड वाला कोरोना वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि छह बेड से बढ़कर अब इसे दस बेड का बनाया जाएगा। वहीं कोरोना वार्ड में क्या-क्या सुविधा है इस सम्बंध में स्वास्थ्य कर्मियों से आवश्यक जानकारी ली । इस दौरान प्रभारी डीएस ने कोरोना वार्ड में सभी बेड में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर लगाने के निर्देश दिए । दवा स्टोर का भी उन्होंने जायजा लिया । स्टोर में बताया गया कि वर्तमान में प्रचुर मात्रा में एंटीबायोटिक दवा से लेकर अन्य...