देहरादून, मई 25 -- देश के कई राज्यों में कारोना के नए वेरिएंट मिलने के बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। कोरोना केसों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से उत्तराखंड में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आने के बाद राज्य के सभी बड़े अस्पतालों में अलग से फ्लू ओपीडी संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं। विदित है कि शुक्रवार को ही ऋषिकेश में अन्य राज्यों से आई दो महिलाओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इनमें एक एम्स की डॉक्टर तो दूसरी गुजरात की महिला है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अभी कोरोना संक्रमण का कोई मामला नहीं मिला है। लेकिन बाहर से आए दो संक्रमितों के मिलने के बाद सतर्...