अमरोहा, मई 28 -- कोरोना के नए वेरिएंट एनबी 1.8.1 व एलएफ .7 को लेकर शासन के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। सरकारी अस्पतालों में नए वेरिएंट से बचाव के लिए संसाधान जुटाते हुए बेड का इंतजाम करने की कवायद शुरू कर दी गई है। कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। सीएमओ डा़ सत्यपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी पर ऑक्सीजन प्लांटों का निरीक्षण करते हुए ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटरों की व्यवस्था देखी गई। सभी एमओआईसी व सीएचसी प्रभारियों को पत्र जारी कर अपने यहां ऑक्सीजन प्लांटों को चालू रखने व पर्याप्त मात्रा में कंसन्ट्रेटरों की व्यवस्था करने को कहा गया है। बुखार, गले में दर्द, खांसी, सीने में जकड़न, थकान व बदन दर्द के मरीजों की जांच करने का भी न...