गोपालगंज, मई 29 -- बैकुंठपुर में संदिग्ध लोगों का सैंपल भी एकत्र करने का निर्देश अस्पतालों में गाइडलाइन का पालन करने की दी गई सलाह बैकुंठपुर/हथुआ,एक संवाददाता। राज्य में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। मुख्यालय से जारी एडवाइजरी के तहत डीएम और सीएस को सभी अस्पतालों में दवाएं, ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर आदि की उपलब्धता रखने का निर्देश दिया गया है। कोविड-19 से संबंधित ड्रग्स, टेस्टिंग कीट, वेंटिलेटर, मास्क और ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था को सुचारू किया जा रहा है। इन्फेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिस की नियमित मॉनिटरिंग और सभी स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत प्रशिक्षित करने का काम शुरू हो गया है। संदिग्ध लोगों का सैंपल भी एकत्र करने का निर्देश दिया है। निर्देश दिया गया है कि अस्पतालों की ओपीडी एवं इमरजेंसी वार्ड मे...