नवादा, मई 27 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दिया है। पटना में एम्स के डॉक्टर सहित दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राज्य में यह एकदम पहला और नया मामला है। इसको लेकर एहतियातन आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने सभी सिविल सर्जन के साथ वीसी की और दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुकूल सारी तैयारियों को दुरुस्त किया जा रहा है। नवादा सदर अस्पताल की व्यवस्था को लेकर तमाम तैयारियों के बीच फिलहाल एहतियात बरतने पर ही जोर दिया जा रहा है। सभी को मास्क लगाने की हिदायत दी जा रही है जबकि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने पर जोर दिया जा रहा है। राज्य में कोरोना का नया मामला आने के अलावा इसके समीपस्थ राज्य पश्चिम बंगाल में चार नए केस ने भी चिंता बढ़ा दी है। भारत में फैल रहे कोविड-19 के दो नए वेरिएंट एनबी.1.8.1 और एलए...