मुंगेर, मई 27 -- मुंगेर, निज संवाददाता । देश- प्रदेश में कोरोना की दस्तक के साथ ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए डेडिकेटेड वार्ड को तैयार किया गया है। लेकिन जांच कीट व लैब तकनीशियन के अभाव में कोरोना जांच फिलहाल नहीं हो पा रहा है। फैब्रिकेटेड वार्ड में 50 बेड वाले डेडिकेटेड वार्ड के लिए 50 ऑक्सीजन कन्सन्टेटर मशीन एक्टिव मोड में काम कर रहे हैं। जबकि 1 हजार एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट भी पूरी तरह क्रियाशील है। जहां से फैब्रिकेटेड अस्पताल छोड़कर सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में पाइप लाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति 24 घंटे की जा रही है। अस्पताल प्रबंधन का मानना है कि कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की स्थिति में फैब्रिकेटेड अस्पताल में ऑक्सीजन कन्सन्टेटर से मरीज का इ...