नई दिल्ली, जून 4 -- देश में कोरोना के केसों में तेजी से इजाफा डराने वाला है। मंगलवार को एक बार फिर से केसों में बढ़ोतरी दिखी है। इस तरह अब देश में कोरोना के कुल ऐक्टिव केस 4,302 हो गए हैं और 7 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद यूपी, बंगाल, दिल्ली, मुंबई तक में प्रशासन अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से पहले ही सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की जा चुकी है। बीते 24 घंटों में ही 276 नए कोरोना केस पाए जा चुके हैं। हालांकि फिलहाल जो ऐक्टिव केस देश भर में हैं, उनमें से 3,281 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। बीते एक दिन में पश्चिम बंगाल में 60 नए मामले मिले हैं। इसके अलावा यूपी में 63 और दिल्ली 64 केस मिले हैं। इससे पहले 65 नए केस मिले थे और कुल आंकड़ा 4,026 हो गया था। दिल्ली में सोमवार को 47 नए केस मिले थे और केरल में 35 केस पाए थे। इसके ...