नई दिल्ली, मई 26 -- देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने सोमवार को बताया कि कोविड-19 के नए वेरिएंट्स केवल हल्के लक्षणों के साथ सामने आ रहे हैं। ICMR के अनुसार, ओमिक्रॉन के अब तक 4 सब-वेरिएंट्स (LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1) की पहचान हुई है। आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल डॉ. राजीव बहल ने कहा, 'हम सैंपल्स की टेस्टिंग कर रहे हैं ताकि बढ़ते मामलों के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके। सरकार जरूरी तैयारियां कर रही है। अभी जो चार वेरिएंट्स मिले हैं, वे ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट्स हैं। इससे अधिक जानकारी के लिए टेस्टिंग जारी है।'   यह भी पढ़ें- भारत के साथ खड़ा हुआ मालदीव, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में फुल सपोर्ट का वादा यह भी पढ़ें- कॉफी पर बन सकती है बात.सुप्रीम कोर्ट की तलाक की अर्जी लेकर आए दंप...