सिमडेगा, मई 26 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कोरोना की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। सीएस डॉ रामदेव पासवान कोरोना के नए वैरिएंट की आशंका को लेकर अस्पतालों को आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया है। इधर सीएस ने सदर अस्पताल में ऑक्सीजन जेनरेसन प्लांट, ऑक्सीजन युक्त बेड, दवा और कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि अस्पताल में कई संसाधन और सुविधा उपलब्ध है। संसाधनों को अपडेट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल पहुंचने वाले मरीजो को भी कोरोना की आशंका को लेकर सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। जिले में है 205 ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड: सीएस सीएस डा रामदेव पासवान ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार है। उन्होंने बताया कि जिले में 205 ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड बनाया गया है।...