लखीसराय, मई 27 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दुनिया के अन्य देश के साथ भारत व विशेष रूप से बिहार के पटना में दो कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि के बाद राज्य स्वास्थ्य समिति के वर्चुअल निर्देश पर जिला स्वास्थ्य विभाग कोरोना से लड़ाई की तैयारी में जुट गया है। वर्तमान में कोरोना की जांच, इलाज व अन्य किसी तरह की सुविधा जिले में उपलब्ध नहीं है। हालांकि वीसी में मिले निर्देश के बाद विभाग के द्वारा युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। सदर अस्पताल में उपलब्ध डेडिकेटेड वार्ड को कोविड वार्ड में परिणत करने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा सदर अस्पताल में कोविड से जांच को लेकर फिलहाल कोई सुविधा नहीं है। हालांकि कोरोना संक्रमण के इलाज में मुख्य रूप से उपयोग होने वाले दवाइयां जिसमें पारासिटामोल, अजिथ्रोमाइसीन व विटामिन सी की गोली सहित प...