मेरठ, मई 31 -- जिले में कोरोना की दस्तक के साथ लोगों में जागरूकता बढ़ गई है। अस्पताल, सार्वजनिक स्थानों पर लोग मास्क लगाए दिखने लगे है। लोगों ने सोशल डिस्टेंस, हाथ मिलाने से परहेज, सेनेटाइजेशन समेत साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना शुरु कर दिया है। अस्पतालों में चिकित्सक, स्टाफ ही नहीं मरीज और तीमारदार को मास्क लगाना अनिवार्य है। स्वास्थ्य विभाग ने भी जिला अस्पताल, मेडिकल में कोरोना की जांच शुरु कर दी है। इसके अलावा जांच बूथ भी तैयार हो गए हैं। सम्पर्क वालों में कोई लक्षण नहीं मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान ने बताया कि गुरुवार को जिस छात्रा में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसमें और सम्पर्क वालों में कोई कोरोना के लक्षण नहीं है। यह घर पर क्वारंटाइन किया गया है। बाहर से आने वालों की निगरानी की जा रही है। 16 सैंपल की जांच कोई पॉजिटिव नहीं ...