हापुड़, जून 12 -- हापुड़। जनपद हापुड़ का स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर सतर्क है। अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कोरोना की जांच के लिए 700 और एंटीजन किट खरीदी हैं। किट से कोरोना की जांच होती हैं। एक सप्ताह पहले स्वास्थ्य विभाग कोरोना की जांच के लिए 200 किट खरीद चुका है। दिल्ली में कोरोना के अनेक पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। पड़ोसी जिला गाजियाबाद और मेरठ में भी कोरोना के संक्रमित केस मिल चुके हैं। यहां हापुड़ में अभी तक दो कोरोना के पॉजिटिव केस मिले हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एक सप्ताह पहले कोरनोना की जांच के लिए 200 एंटीजन किट खरीदी थी। अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते हुए 700 और एंटीजन किट कोरोना की जांच के लिए खरीदी ली हैं। सभी किट से को...