मुजफ्फर नगर, मई 30 -- देश की राजधानी सहित विभिन्न राज्यों में मिल रहे कोरोना के मामलों के बाद मेरठ तक आहट पहुंच गई है। पड़ौसी जनपद में कोरोना के मरीज मिलने के बाद मुजफ्फरनगर में भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और चिकित्सक सतर्क हो गए हैं। शासन की तरफ से कोरोना की तैयारियों के लिए अभी कोई गाइडलाइन सीएमओ को नहीं मिली, लेकिन अपने स्तर पर विभागीय अधिकारी तैयारी में जुटे हैं। आक्सीजन प्लांट की व्यवस्था से लेकर कोरोना मरीजों को भर्ती करने व टेस्टिंग की पूरी तैयारी कर ली गई है। कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने की सूचनाएं लोगों में चिंता पैदा कर रही है। विभिन्न शहरों में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए मुजफ्फरनगर में सतर्कता बरतने के लिए लोगों ने मास्क आदि लगाने शुरू कर दिए है। इस बीच हर दिन लोगों में बढ़ते कोरोना को लेकर चिंता है, हालांकि मुजफ...