महाराजगंज, सितम्बर 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में दसवें आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया गया। आयुर्वेद दिवस का शुभारम्भ विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया ने सीडीओ अनुराज जैन के साथ किया। विधायक ने कहा कि कोरोना काल से होम्योपैथ व आयुर्वेद के प्रति लोगों का झुकाव बढ़ा है। इस दौरान अस्पताल परिसर में पौधरोपण किया गया। विधायक ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा को अपनाते हुए काफी संख्या में लोगों ने इसका लाभ उठाया। उन्होंने आयुर्वेद पद्धति को अपनाये जाने पर जोर देते हुए कहा कि तमाम औषधीय पौधे हमारे जीवन का हिस्सा हैं। इस अवसर पर होम्योपैथी व आयुर्वेदिक विभाग द्वारा निःशुल्क आयोजित चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों में दवा वितरित किया गया। संचालन करते हुए जिला होमियोपैथी अधिकारी डॉ आर.के. द्विवेदी ने आयुर्वेद और होमियोपैथी चिकित्सा प...