फरीदाबाद, जून 21 -- फरीदाबाद। कोरोना काल में बंद हुईं ईएमयू(इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन पांच वर्ष से ज्यादा समय बीतने पर भी शुरू नहीं हो सकी हैं। 23 ट्रेन में से सिर्फ 13 ट्रेन ही चल रहीं हैं। इससे फरीदाबाद, पलवल और दिल्ली के बीच आवाजाही में यात्रियों को दिक्कत हो रही। रेल पैसेंजर एसोसिएशन, पलवल के अध्यक्ष प्रकाश मंगला ने शुक्रवार को पलवल के विधायक एवं खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम को पत्र लिखकर कोरोना काल में बंद हुईं ईएमयू ट्रेनों को चलाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि चुनाव के दौरान रेलवे स्टेशन पर आयोजित जनसभा में खेल राज्यमंत्री ने भरोसा दिया था कि बंद पड़ी सभी ट्रेनों को चालू करवाया जाएगा। फिर भी अभी तक यात्रियों की परेशानी को देखते हुए भी बंद पड़ीं ट्रेन शुरू नहीं हो सकी हैं। होडल, बंचारी, शोलाका, रुंधी, पलवल, असावटी, ब...