प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 16 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। विभिन्न मांगों को लेकर जिले भर के पेंशनरों ने कोषागार कार्यालय के सभागार में धरना दिया। अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करने के बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में दिया। सेवानिवृत्त कर्मचारी, शिक्षक एवं पेंशनर्स एसोसएिशन के जिला अध्यक्ष इंद्रमणि के नेतृत्व में जुटे पेंशनरों ने अपनी मांगों को लेकर विचार रखे। पेंशनरों की ओर से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के शीघ्र गठन, फाइनेंसियल एक्ट 2025 को वापस लेने, पेंशनरों के हित को सुरक्षित रखने, डीए और डीआर का शासनादेश एकसाथ जारी करने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, पेंशन के राशिकरण की कटौती 15 वर्ष के बजाय 10 वर्ष करने, कोरोना काल में रोके गए डीए और डीआर का एरियर भुगतान क...