मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कोरोना काल में विभिन्न स्टेशनों पर बंद ट्रेनों का ठहराव इसी सप्ताह से फिर शुरू कर दिया जाएगा। मिथिला एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, टाटा-थावे एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस, हरिहर एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस, बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस, सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का विभिन्न स्टेशनों पर दो मिनट का ठहराव किया गया है। सोनपुर रेल मंडल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 13021/22 मिथिला एक्सप्रेस दुबहा, सिहो व नारायणपुर अनंत स्टेशन पर रूकेगी। वहीं 15027/28 मौर्य एक्सप्रेस कर्पूरीग्राम स्टेशन पर दो मिनट के लिए रूकेगी। 18181/82 टाटा-छपरा-थावे तेघड़ा, कर्पूरीग्राम एवं सोनपुर स्टेशन पर रूकेगी। 13019/20 बाघ एक्सप्रेस नयागांव स्टेशन, 11123/24 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस सर...