उरई, नवम्बर 26 -- उरई। कोरोना काल में खरीदे गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कबाड़ हो रहे हैं। जिला अस्पताल और सीएचसी, पीएचसी में ज्यादातर अस्पतालों में इनका उपयोग ना होने से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर धूल फांक रहे हैं। जिला अस्पताल में मरीजों को पाइपलाइन से ऑक्सीजन दी जा रही है। जिस वजह से यहां भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का प्रयोग नहीं हो पा रहा है। कोरोना संक्रमण काल में ऑक्सीजन की भीषण किल्लत हुई थी और ऑक्सीजन के अभाव में बहुत से लोगों की मौत हो गई थी। अस्पतालों में उस समय कोरोना के मरीजों को पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूरे जिले में शासन के निर्देश पर बड़ी संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे गए थे। इसके बाद कोविड का संक्रमण समाप्त होने के बाद ज्यादातर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का अता पता भी नहीं लग रहा है। वहीं जिला अस्पताल समेत सीएचसी और पीएचसी मे...