मेरठ, सितम्बर 24 -- आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा दसवां आयुर्वेद दिवस मनाया। इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कोरोना के समय आयुर्वेदिक पद्वति से बनाए गए काढ़े ने हमें इस भयावह बीमारी से लड़ने की ताकत दी। आयुर्वेद दिवस पर एक सप्ताह से जारी कार्यक्रमों का मंगलवार को समापन हो गया। गीत संगीत की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी, आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ मयंक अग्रवाल, डॉ ब्रजभूषण शर्मा व प्राचार्य डॉ सुजीत कुमार दलाई ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल ने राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी का शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। छात्रों ने ब्लड चेकअप कैंप, जागरुकता रैली, पौधारोपण और फूड स्टॉल प्रदर्श...