देहरादून, अक्टूबर 8 -- हरिद्वार। फेयर प्राइस शॉप डील डीलर्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कश्यप और राशन डीलर की ओर से प्रेस क्लब सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। डीएसओ और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल की बकाया राशि भी नहीं दी गई है। साथ ही बकाया मांगने पर कमीशन मांग रहे हैं। हमारी मांग है कि हमें हमारा बकाया रकम मिल जाए और इस मामले की जांच की जानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...