जमशेदपुर, मई 31 -- शहर में दो दिन पहले मिली कोरोना पीड़ित महिला का शुक्रवार को सैंपल लेकर आरटीपीसीआर की जांच के लिए भेजा दिया गया। महिला के साथ उसके पति का भी सैंपल एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। दिल्ली से आई इस महिला को बुखार और जॉन्डिस की शिकायत थी। इसके आधार पर वह कदमा स्थित एक अस्पताल में जांच कराने पहुंची थी। इसके बाद एंटीजेन टेस्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार महिला और उसके पति का आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है, क्योंकि विभाग आरटीपीसीआर जांच के आधार पर इसकी पुष्टि करता है। उपाधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी ने बताया कि कोरोना मरीज के लिए एमजीएम अस्पताल में 6 बेड सुरक्षित रखे गए हैं। वहीं, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने बताया कि सदर अस्पताल में 10 बेड सुरक्षित रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...