एटा, नवम्बर 25 -- कोरोनाकाल के समय से रखे हुए वेंटिलेटर आखिर निकल ही आए। गंभीर रोगियों के लिए आईसीयू वार्ड की शुरूआत हो गई है। चिकित्सा विंग में शुरू हुए 20 बेड के आईसीयू वार्ड में गंभीर रोगियों को तीन वेंटीलेटर से देखभाल को भर्ती किया जा रहा है। मरीजों की देखरेख के लिए पर्याप्त चिकित्सक, स्टाफ की तैनाती की गई। अब तक आईसीयू, वेंटीलेंटर सुविधा के लिए दूसरे जनपद में जाने वाले मरीजों को राहत मिल सकेगी। मालूम को चार नवंबर के अंक में हिन्दुस्तान समाचार पत्र में कोरोनाकाल में मिले वेंटिलेटर नहीं दे पा रहे मरीजों को सांसे नाम से खबर प्रकाशित की थी। प्राचार्य डा. बलवीर सिंह ने बताया कि डाक बगलिया स्थित चिकित्सा विंग के पंचम तल पर 20 बेड के आईसीयू वार्ड की स्थापना की गई है। इसमें गंभीर रोगियों की देखभाल के लिए तीन वेंटिलेटर लगाए गए हैं। इस वार्ड म...