बागपत, जून 5 -- कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट बना हुआ है। शासन से कोरोना की जांच के लिए 1000 एंटीजन किट भिजवाई गई है। जिनमें से सौ-सौ किट सीएचसी और जिला अस्पताल भिजवाई गई है। वहीं, निर्देश दिए गए है कि अभी फिलहाल पांच फीसदी मरीजों की कोविड़ जांच की जाए। वहीं, जिले में खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे है। कोरोना महामारी का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ने लगा है। आस-पास के जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके है। वहीं, बागपत के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जनपद अभी कोरोना से सुरक्षित है, लेकिन दिल्ली और नोएडा में कोरोना के केस आए है। बीमारी एक दूसरे से फैलने वाली है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। संसाधनों को दुरुस्त करा किया जा रहा है। आक्सीजन प्लांटों की भी गुणवत्ता की जांच की जा रही है। वहीं, शासन से कोरोना की...