बागपत, जून 4 -- कोविड के बढ़ते प्रसार के बाद एक बार फिर से शासन-प्रशासन सक्रिय हुआ है। शासन के निर्देश जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना से बचाव के प्रयासों में जुट गया है। पिछले दिनों सीएमओ ने कोरोना की जांच के लिए शासन से एंटीजन किट की मांग की थी। जिसके बाद बागपत जनपद को एक हजार एंटीजन किट मिल गई है। वहीं, आरटीपीसीआर से जांच के लिए प्रयोग की जानी वाली सामग्री भी भरपूर मात्रा में मिल गई है। सीएमओ ने बताया कि अब जिलेभर में कोरोना जांच शुरू हो जाएगी। जनपद में कोविड से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग सुविधा संसाधनों को दुरूस्त करने में लगा है। कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच जिला अस्पताल के सीएमएस, सीएचसी और पीएचसी के चिकित्सा अधीक्षकों को हाई अलर्ट जारी किया है। जिसमें आदेशित किया है कि यूपी में कोविड की दस्तक हो चुकी है। पड़ौसी जनपद मेरठ में ...