बागपत, जून 1 -- कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर शनिवार को जिला अस्पताल समेत तीन सरकारी अस्पतालों में लगे ऑक्सीजन प्लांटों की मॉकड्रिल की गई। डब्ल्यूएचओ और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की निगरानी में हुई मॉकड्रिल में ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील मिले। उनका ऑक्सीजन सप्लाई का प्रेशर भी मानक के अनुसार मिला। देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। कोरोना से मौत का ग्राफ भी बढ़ रहा है। दिल्ली के साथ ही गाजियाबाद और नोएडा में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। मेरठ में भी कोरोना संक्रमण का पहला केस मिल चुका है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई है। वह कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रयासों में जुट गया है। वहीं, संसाधनों को भी दुरूस्त किया जा रहा है। शनिवार को इसी कड़ी में जिला अस्पताल, खेकड़ा और सरूरपुर सीएचसी पर लगे ऑक्सीजन...