हापुड़, जून 12 -- जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से लड़ने के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी हैं। यहां जिला अस्पताल में 20 बेड का कोविड वार्ड बनाया गया है। इसमें जरूरत पड़ने पर कोरोना के मरीजों को भर्ती कराया जायेगा। वहीं, आठ सीएचसी में भी 30-30 बेड मरीज भर्ती करने की सुविधा उपलब्ध है। जनपद हापुड़ में कोरोना ने दस्तक दे दी है। यहां जिले में कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए जिले के स्वास्थ्य विभाग ने व्यवस्थाएं दुरुस्त करनी शुरू कर दी हैं। कोरोना की जांच के लिए एंटीजन किट अस्पतालों में भेज दी गई हैं। अब जिला अस्पताल हापुड़ में 20 बेड का कोविड वार्ड बनकर तैयार किया गया है। इसमें कोविड के मरीजों को भर्ती करने की पूरी सुविधा उपलब्ध रहेगी। सीएमएस डॉ हेमलता ने बताया कि दवाईयां एवं सभी व्यवस्थाएं जिला अस्पताल में दुरुस...