मुरादाबाद, जून 11 -- मंडल स्तरीय जिला अस्पताल की आरटीपीसीआर जांच लैब को सैंपलों की टेस्टिंग के लिए तैयार कर लिया गया है। जनपद में सामने आए दो कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले जिन 25 लोगों के सैंपल लिए गए थे उनकी जांच अस्पताल की आरटीपीसीआर लैब में कराई जाएगी। जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉक्टर संगीता गुप्ता ने बताया कि आरटीपीसीआर लैब में एक बार में डेढ़ हजार सैंपलों की टेस्टिंग की क्षमता है। अगर कोरोना के मामले बढ़ने की स्थिति सामने आती है तो अधिक से अधिक सैंपल जांच के लिए आरटीपीसीआर लैब में लगाए जाने पर फोकस किया जाएगा। कोरोना संक्रमित मिलने वाले मरीजों के संपर्क में आए ज्यादा से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग पर फोकस होने के चलते लैब में सैंपलों की जांच का दायरा बढ़ाने की जरूरत पड़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...