हापुड़, जून 5 -- कोरोना को लेकर जनपद का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। यहां जिले के चार अस्पतालों में आज तैयारियों की मॉकड्रिल होगी। जिसे कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली हैं। दिल्ली समेत पड़ोस के जिलों में कोरोना के पॉजिटिव केस मिले हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए जिले का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। अब शासन के आदेश पर आज गुरूवार को जिले के अस्पतालों में तैयारियों की मॉकड्रिल होगी। मॉकड्रिल में अस्पतालों में व्यवस्थाओं की जांच होगी। अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं की जांच होगी। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि तीन मेडिकल कॉलेजों और एक जिला अस्पताल में तैयारियों की मॉकड्रिल होगी। ऑक्सीजन प्लांट की मॉकड्रिल पहले हो चुकी है। जिले में कोरोना को लेकर पूरे इंतजाम हैं। मॉकड्रिल में तैयारियों की जांच होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...