जामताड़ा, नवम्बर 24 -- कोरोडीह गांव में स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक नारायणपुर। प्रतिनिधि नारायणपुर प्रखंड के कोरीडीह-वन गांव में सोमवार को ग्राम स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सहिया साथी नीतू देवी ने किया। इस बैठक के माध्यम से सहिया साथी नीतू देवी एवं स्वास्थ्य सहिया सकीना बीबी ने ग्राम स्वास्थ्य समिति के सदस्यों से गांव में स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकरी लेकर उस पर चर्चा किया। इसके पश्चात गांव के स्वास्थ्य समस्या को दूर करने को लेकर स्वास्थ्य योजना बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में उन्होंने लोगों को स्वच्छता के बारे में जानकारी देकर गांव-मुहल्ले को स्वच्छ रखने तथा साबून से हाथ धोने के फायदे बताकर जागरुक किया। इसके अलावे नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन एवं बाल विवाह आदि पर चर्चा कर लोगों जागरुक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...