गोपालगंज, अगस्त 26 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने की पुलिस ने कोरेया गांव के पास कार्रवाई करते हुए 254 पीस शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक तस्कर मौके से फरार होने में सफल हो गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बाइक पर सवार होकर तीन तस्कर शराब की खेप लेकर आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने कोरेया गांव के समीप घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान बाइक पर सवार तीन में से दो तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया, जबकि एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। गिरफ्तार तस्करों की पहचान कुर्थिया गांव के शेषमणि गोंड और पंडित जिगना गांव निवासी चुलबुल मिश्रा के रूप में हुई। वहीं, फरार युवक की पहचान अमन यादव के रूप में की गई है। उनके पास से एक बाइक और 254 पीस शराब बरामद भी की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...