नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- भीमा कोरेगांव हिंसा मामले की जांच आयोग ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को गुरुवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया। ऐसा मामले से संबंधित दस्तावेज पेश करने की अनुरोध वाली अर्जी का जवाब न देने पर किया गया। हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जेएन पटेल की अध्यक्षता वाले आयोग ने ठाकरे को नोटिस भेजकर पूछा कि आयोग उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी करने की मांग करते हुए प्रकाश आंबेडकर द्वारा दिए गए आवेदन को क्यों न स्वीकार करे। इस मामले में गवाह वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता आंबेडकर ने इस साल फरवरी में एक आवेदन देकर ठाकरे को एनसीपी(एसपी) प्रमुख शरद पवार द्वारा 2020 में सौंपे गये दस्तावेज को पेश करने का निर्देश देने का अनुरोध किया था। आंबेडकर के अनुसार पवार ने ठाकरे को सौंपे दस्तावेजों में दावा किया था कि 2018 में पुणे श...