आगरा, नवम्बर 23 -- शहर के मोहल्ला नाथूराम गली खेड़ियों में शनिवार की देर शाम अखिल भारतीय कोरी समाज द्वारा वीरांगना झलकारी बाई की जयंती धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि समाजसेवी राजवीर साहू ने वीरांगना झलकारी बाई के चित्र पर मल्यार्पण किया। समाज के लोगों ने अतिथि का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान कलाकारों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। वक्ताओं ने वीरांगना झलकारी बाई के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। रमेश बाबू माहौर, ज्ञान देव माहौर, चंद्र प्रकाश, विजय कश्यप, प्रवीन कुमार कश्यप, अशोक कुमार माहौर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...