रामपुर, जनवरी 15 -- बुधवार को नगर स्थित वार्ड नंबर एक के सभासद वीरवती के आवास कर कोरी समाज के लोगों ने राजा मान्धाता जी की जयंती मनाई। कार्यक्रम का शुभारंभ उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद वक्त रोमी कोरी और राकेश कोरी ने समाज के लोगों को उनके जीवन परिचय के बारे में बताया। भरत कोरी, समाजसेवी राकेश कोरी,अमर नाथ कोरी, होरी लाल, सोहन लाल कोरी, जमुना कोरी, राजेश कोरी, सभासद भूकन लाल राठौर, वीरेंद्र कोरी, प्रेमपाल कोरी, सभासद वीरवती कोली, ज्योति कोरी, रामप्यारी, सुनीता देवी, भाग्यवती, वीरवती, प्रीति देवी, भीषम वती, ज्योति आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...