मुजफ्फर नगर, जुलाई 3 -- वीरांगना झलकारी बाई कोरी एकता मंच के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर कोरी जाति के प्रमाण पत्र बनाए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन अधिनस्थ अधिकारियों को सौंपा। गुरुवार को डीएम कार्यालय पर सौंपे गए ज्ञापन में वीरांगना झलकारी बाई कोरी एकता मंच के सचिव मोहित कुमार ने बताया कि जनपद में पिछले कुछ समय से कोरी जाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र नहीं जारी किये जा रहे हैंतथा बेवजह की रिपोर्ट लगाकर तंग व परेशान किया जा रहा है। जिनके पूर्व में जाति प्रमाण पत्र बने हुए हैं, उनके केन्द्र सरकार/परफोरमा पर जाति प्रमाण पत्र सत्यापित नहीं किये जा रहे है, जिससे कोरी जाति के लोगो को आर्थिक सामजिक व राजनैतिक शोषण तहसील स्तर के कर्मचारियों द्वारा लगातार किया जा रहा है। वर्तमान में प्रदेश एवम केन्द्र सरकार की काफी ...