गिरडीह, सितम्बर 22 -- पीरटांड़। देश भर में ख्यातिप्राप्त पारसनाथ की तलहटी कोरिया बस्ती में रहनेवाले परिवार पर आशियाना का खतरा मंडराने लगा है। वनभूमि पर अतिक्रमण के मामले में झुग्गी झोपड़ी में रहनेवाले गरीब परिवार के सिर से छत छीन सकता है। वन विभाग न्यायालय ने कोरिया बस्ती के लगभग एक दर्जन परिवार को बेघर करने का फैसला सुनाया है। वन विभाग न्यायालय के फैसले के बाद कोरिया बस्ती में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि सम्मेदशिखर पारसनाथ की तराई में स्थित दर्जनों परिवार झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहते है। तलहटी कोरिया बस्ती में अधिकतर गरीब व मजदूर वर्ग के लोग रहते है। बस्ती में रहनेवाले परिवार दिन भर दैनिक मजदूरी कर रात में छत के नीचे अपने परिवार के साथ निवास करते है, पर वन विभाग के दावे के बाद इनके झुग्गी झोपड़ी पर खतरा मंडराने लगा है। न्यायालय के फैसले के...