बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- कोरिया ने फिर तोड़ा मलेशिया का सपना, 4-3 से जीता फाइनल की दौड़ से बाहर हुआ मलेशिया चीन की जीत के बाद बनेगा कोरिया के लिए मौका कोरिया के ह्योनहोंग किम को मैन ऑफ दीमैच चुना गया बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दक्षिण कोरिया ने एशिया कप जीतने का मलेशिया का सपना एक बार फिर से तोड़ दिया। 2022 एशिया कप के फाइनल में कोरिया ने मलेशिया को हराकर खिताब जीता था। इस बार सुपर फोर के मैच में मलेशिया को हराकर फाइनल में पहुंचने का मौका ही छीन लिया। कोरिया ने कांटे के मुकाबला में मलेशिया को 4-3 से हरा दिया। इस हार के साथ मलेशिया फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है। भारत के खिलाफ अगर चीन जीतता है तो कोरिया के लिए मौका बन सकता है। भारत और चीन अगर ड्रा भी खेलते हैं तो दोनों फाइनल में पहुंच जाएंगे। कोरिया गोल अंतर के आधार पर पिछड़ जाएगा। ट...