बांका, मई 25 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के कोरिया पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोरिया के खेल मैदान पर शनिवार को सीआरसी स्तर की मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व सीआरसी सह प्रधानाध्यापक रूपेश यादव ने किया, जबकि संचालन में शिक्षक हीरालाल प्रकाश यादव, प्रोन्नत मध्य विद्यालय बिहारो के प्रधानाध्यापक तथा प्रोन्नत मध्य विद्यालय गोड़ियारी के लक्ष्मण दास की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और खेल के विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 600 मीटर दौड़ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोरिया की छात्रा रानी कुमारी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिहारो के छात्र अंकुश कुमार आदि ने अपने शानदार ...