देवघर, जून 4 -- देवघर, प्रतिनिधि कपिध्वज समाज, कोरियासा बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में 28 मई से शुरू हुए नौ दिवसीय श्रीरामचरितमानस नवाह पारायण महायज्ञ के सातवें दिन भी विविध प्रकार के अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रत्येक दिन सुबह पाठ व अपराह्न 4 बजे से हवन वैदिक प्रतिष्ठित पंडित अवधेश शास्त्री द्वारा किया जा रहा है। वाराणसी से आए कथा वाचक महेंद्र शास्त्री द्वारा संगीतमय श्रीरामकथा सुनने के लिए हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। यज्ञ में देवघर शहर के अगल-बगल क्षेत्र के हजारों की संख्या में भक्त परिक्रमा करते हैं। यज्ञ कमेटी द्वारा प्रत्येक दिन प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई है। आयोजकों द्वारा बताया गया की कोरियसा में यह तीसरा यज्ञ है। पूर्व में श्रीरामचरितमानस नवा प्रहान यज्ञ और महारुद्राभिषेक यज्ञ का सफलतापूर्वक आयो...