बेगुसराय, सितम्बर 1 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। राजस्व महाअभियान के तहत कोरियामा पंचायत में सोमवार को शिविर लगाया गया। इसमें 52 रैयती किसानों ने जमीन संबंधी विवरण भरकर फार्म जमा किया। वहीं, बहुत सारे लोग शिविर में जानकारी लेने भी पहुंचे थे। सीओ राजन कुमार ने बताया कि राजस्व महाअभियान का काम तेजी से चल रहा है। जमाबंदी वाले रैयत के बीच फार्म का वितरण किया गया है। इसमें किसान का सब कुछ ठीक है। वैसे किसान को कुछ भी जमा नहीं करना है। जिनके फार्म मे कुछ गड़बड़ी लग रही है, वे किसान अपनी जमीन के संबंधित दस्तावेज, खतियान, केवाला एवं बंदोबस्ती के कागजात के साथ फार्म राजस्व महाअभियान शिविर में जमा कर रहे हैं। इससे उनकी जमीन का पुख्ता सबूत मिल सके। लोगों में राजस्व महाअभियान को लेकर चर्चा हो रही है कि अंचल के राजस्व कर्मचारी, सीआई एवं सीओ ईमानदारी से क...