समस्तीपुर, सितम्बर 25 -- कल्याणपुर। प्रखंड कोरियर संघ ने मानदेय सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नियमित टीकाकरण को लेकर हो रहे उठाव व वैक्सीन कार्य को बाधित कर दिया। इस दौरान करीब 2 घंटे तक कार्य प्रभावित रहा। कोरियर संघ के प्रखंड अध्यक्ष जयशंकर कुमार ने कहा कि सभी कोरियर को समय पर मानदेय निर्गत करना, राशि की बढ़ोतरी करना एवं राज्य कर्मचारी का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर कोरियर संघ नाराज है। वहीं प्रभारी से वार्ता के उपरांत वैक्सीन का उठाव कार्य शुरू कराया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो हैदर ने बताया कि धरना एवं प्रदर्शन करने की सूचना संघ के द्वारा पूर्व में नहीं दी गई थी वैसे वार्ता के उपरांत वैक्सीन उठाव का कार्य शुरू कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...