बरेली, नवम्बर 28 -- कोरियर कंपनी की हब के इंचार्ज ने ग्राहकों से वसूले करीब 11 लाख रुपये हड़प लिए। इस मामले में थाना बिथरी चैनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बेंगलुरु स्थित कोरियर कंपनी सेडोफैक्स के अधिकारी सुमित मौर्य ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी कोरियर पहुंचाकर ग्राहक से नकद रुपये प्राप्त करती है। इस कार्य के लिए उन्होंने सेटेलाइट पर बीसलपुर रोड स्थित हब पर कूर्मांचलनगर निवासी कुणाल शर्मा को हब इंचार्ज बनाया था। मगर यहां ग्राहकों से मिलने वाली रकम में गोलमाल होने लगा। इस पर कंपनी ने जांच कराई तो सामने आया कि 12 लाख 26 हजार 288 रुपये कम हैं। इस बारे में हब इंचार्ज कुणाल शर्मा से बात की गई तो दो कर्मचारियों ने कुछ रकम कंपनी के खाते में जमा कर दी। मगर 10.90 लाख रुपये के बारे में कुणाल कोई जवाब नहीं दे सका। इसे गबन मानते हुए सुमित मौर्य...