आगरा, सितम्बर 22 -- बसई खेरागढ़ निवासी राजकुमार सिंह ने थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कराकर दो कर्मचारियों पर पैसों की हेराफेरी का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर करी है। पीड़ित ने बताया कि वह कोरियर कंपनी पीताम्बरा एक्सप्रेस सर्विस प्रा.लि. के संचालक हैं। 17 सितंबर को मथुरा शाखा से उनके कर्मचारी ने एक पैकेट दो कर्मचारियों को आगरा पहुंचाने को सुपुर्द किया था। लेकिन, उन्हें डिलीवरी नहीं मिली। पैकेट में पैसे थे। डिलीवरी वाहन के ड्राइवर वीरेन्द्र उर्फ टिन्कू और हेल्पर अमित कुमार उर्फ गिर्राज पैकेट लेकर गायब हो गए। पैसे उन्हें नहीं सौंपे। राजकुमार सिंह ने इसे अमानत में खयानत बताते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...